JSSC CGL 2024 Update News : झारखंड राज्य कर्मचारी आयोग (Jharkhand State Employees Commission) द्वारा आयोजित JSSC CGL 2024 को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक और पिछली परीक्षाओं के सवाल दोबारा पूछे जाने जैसे तमाम आरोपों के बीच पूरे राज्य के अभ्यर्थी JSSC CGL 2024 परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर #Cancel_JSSC_CGL लगातार शाम तक ट्रेंड करता रहा। कई जगह अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन भी हुआ हैं और हेमंत सरकार से इस परीक्षा को कैंसिल कर नए सिरे एग्जाम कराने की मांग कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 21 और 22 सितंबर 2024 को झारखंड राज्यभर में आयोजित की गई थी। हालांकि परीक्षा संपन्न होने के बाद ही, इसमें धांधली, भ्रष्टाचार और गड़बड़ी के आरोप लगने लगे थे। जेएसएससी सीजीएल परीक्षार्थियों का कहना है कि परीक्षा के पेपर लीक हो गए थे, जिससे भर्ती प्रक्रिया में बड़े स्तर पर धांधली हुई है। पेपर लीक के अलावा कई अभ्यर्थियों ने पिछली परीक्षाओं के सवालों के दोबारा परीक्षा में पूछे जाने पर भी गुस्सा जाहिर किया। इन तमाम आरोपों के बीच सोशल मीडिया पर अभ्यर्थी लगातार विरोध जाहिर कर रहे हैं। खासतौर से एक्स पर #Cancel_JSSC_CGL ट्रेंड करता रहा ।

Also Read : Sonar Patti मुहल्ले में बारातियों के साथ जमकर मारपीट