Deepu Kumar passed away : झारखंड सचिवालय में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर प्रतिनियुक्त दीपू कुमार (Deepu Kumar) की आकस्मिक निधन हो गया था । उनकेपैतृक गांव में उनकी शव पहुंचते ही मातम पसर गया, डीडीसी समेत कई अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया ।

मिली जानकारी के अनुसार दीपू कुमार पहली JPSC में प्रथम रैंक लाकर प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बने थे। वर्तमान में वे झारखंड सचिवालय में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर प्रतिनियुक्त थे।बताया गया कि कुछ दिनों से वे डेंगू से पीड़ित थे। मंगलवार की सुबह रांची स्थित एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनका उनका निधन हो गया।

मंगलवार की शाम सात बजे उनका शव पैतृक गांव मानपुर पिहरा (Manpur Pehra) एम्बुलेंस से पहुंचा, शव पहुंचते ही परिजनों की चीत्कार से चारों ओर मातम पसर गया। गिरीडीह डीडीसी, गावां, बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन, थाना प्रभारी महेश चंद्र, धनवार बीडीओ देवेंद्र कुमार दास , देवरी, और डुमरी बीडीओ समेत कई जनप्रतिनिधियों ने उनके शव पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किए।

Also Read : हेमंत सरकार के जनविरोधी कार्यों का विरोध करेगी बीजेपी – Babulal Marandi