Dumariya-Hariharganj Main Road : गया में मंगलवार देर रात डुमरिया -हरिहरगंज (Dumariya-Hariharganj) मुख्यमार्ग पर अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार दंपती से लूटपाट करते हुए महिला को गोली मार दी। सिर में गोली लगने की वजह से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मृतका की पहचान भोखा निवासी पंकज कुमार की पत्नी अंजली देवी (33) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, अंजली देवी अपने पति पंकज कुमार के साथ हरिहरगंज (Hariharganj) से रेडीमेड कपड़े खरीदकर बाइक से घर को लौट रही थी। रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने उन्हें रोका और लूटपाट शुरू कर दी।
बाजार से लौट रहे दंपती के साथ लूटपाट की
जब दंपती ने विरोध किया तो अपराधियों ने अंजली को सिर में गोली मार दी। महिला के जमीन पर गिरते ही अपराधी मौके से फरार हो गए। मौके पर चार अपराधी मौजूद थे सभी नकाबपोश थे। वारदात को अंजाम देने वाले सभी अपराधी एक ही बाइक पर सवार होकर भाग गए। अंजलि के ससुर राजकुमार डीलर (Rajkumar Dealer) ने बताया कि घटना के बाद अंजलि को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वही इमामगंज एसपी अमित कुमार (Imamganj SP Amit Kumar) ने कहा कि यह घटना लूट के दौरान हुई है। महिला को गोली मारी गई, जिससे उसकी मौत हो गई। सबको पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश जारी है।
Also Read : रितेश पांडेय का नया गाना “Lulia Re” रिलीज होते ही हुआ वायरल