Nalanda News : नालंदा जिले में हर्ष फायरिंग (Firing) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सारे थाना क्षेत्र इलाके की है ,जहां शादी समारोह में हर्ष फायरिंग (Firing) के दौरान एक युवक की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गई। दरअसल बरहोग गांव निवासी ज्वाला महतो के पुत्र शंकर कुमार शादी थी और बुधवार की देर रात ही बरहोग गांव से नेरुत बारात गई थी। जिसमें युवक त्रिलोकी कुमार भी शादी में शिरकत करने के लिए बारात में गया हुआ था।
घटना के संबंध में मृतक के भाई त्रिवेणी कुमार ने बताया कि जयमाला के वक्त ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग होकर हो रही थी। इसी दौरान जयमाला मंडप के पास खड़े त्रिलोक कुमार को गोली लग गई जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई परिजनों ने युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है। युवक का परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या हर्ष फायरिंग के आड़ में की गई है।
वही इस घटना के बाद शादी समारोह में भागीदार जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई घटना की जानकारी मिलने पर सारे थाना पुलिस घटना स्तर पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ अस्पताल भेज दिया है। वहीं स्थानीय पुलिस भी हर्ष फायरिंग में ही युवक की मौत की बात कह रही है।
Also Read : Wedding Ceremony में चली गोली, एक युवक की मौत