Darbhnga News : मिथिला स्टूडेंट यूनियन (MSU) के द्वारा मंगलवार को सीएम आर्ट्स कॉलेज पर एमएसयू कॉलेज प्रवक्ता सूरज ठाकुर और कॉलेज प्रभारी संदीप सिंह के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया । सदस्यता अभियान में शामिल एमएसयू (MSU) के विश्वविद्यालय संयोजक अमन सक्सेना और विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनिश चौधरी ने छात्रों से कहा की सीएम कॉलेज एलएनएमयू का एक प्रतिष्ठित कॉलेज हैं लेकिन जब बात छात्र सुविधा की आती है।

तो यहां कई सारी कमिया दिखाई देता हैं इस कॉलेज का निर्माण आजादी से पूर्व हुआ हैं लेकिन अभि तक इस कॉलेज के पास महिला छात्रावास की सुविधा नहीं हैं शिक्षकों का पद खाली हैं एससी छात्र और छात्राओं से नामांकन और परीक्षा के नाम पर पैसा लिया जाता हैं कैंटीन बंद पड़ा हुआ हैं साइकिल स्टैंड की सुविधा नहीं हैं महिला गार्ड की सुविधा नहीं हैं समय से वर्ग संचालन नहीं होता हैं इसके पीछे का जिम्मेवार सिर्फ और सिर्फ छात्र समाज हैं जिन्होंने अपने अधिकार के लिए कभी कुछ किया ही नहीं हम छात्रों को आंदोलन सीखा रहे हैं की एक लोकतांत्रिक देश में अधिकार कैसे लिया जाता हैं अगर छात्र समाज अपने लोकतांत्रिक अधिकार आंदोलन को जान लेते हैं तो यह कॉलेज निश्चित रूप से बदल सकता हैं ।

लेकिन इसमें छात्र समाज को ही आगे आना पड़ेगा कहां कॉलेज में आने वाले समय में चुनाव भी होने वाला हैं जिसमे छात्र समाज को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए छात्र राजनीतिक केवल कॉलेज को ही नहीं बल्कि एक समाज को भी बदलने का काम करता हैं कॉलेज के छात्र नेता संदीप सिंह और सुरज ठाकुर ने कहा कि संगठन आने वाले समय में कॉलेज में छात्र हित के मांग को लेकर आंदोलन शुरू करने का काम करेगा ।

आज के अभियान में छात्र छात्राओं ने संगठन का प्राथमिक सदस्यता लेते हुए संगठन के विचारधारा के साथ चलने का भरोसा दिया हैं सदस्यता अभियान सीएम कॉलेज परिसर में सुबह के 10 बजे से लेकर दिन के 1 बजे तक चलाया गया जिसके बाद निर्णय लिया गया की जल्द ही छात्र संवाद का घोषणा कर छात्रों के समस्या को सुना जाएगा छात्रों से लिए गए समस्या के समाधान हेतु प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौपां जायेगा अगर हमारी मांगो पर सकारात्मक पहल नहीं होता हैं आगे सेकरों छात्रों के साथ सीएम कॉलेज में आंदोलन भी किया जाएगा ।

संगठन इस आंदोलन को कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय तक ले जाने का काम करेगा ताकी कॉलेज में छात्र सुविधा बहाल हो सके और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके । इस अभियान में एमएसयू(MSU) के कॉलेज अध्यक्ष शुभम भारद्वाज, श्याम कुमार,अंकित कुमार गुप्ता,आदित्य पासवान,मो जम्मिल अली,रेखा,कंचन,ख़ुशी,रूपा,चांदनी,अनिशा,अंजलि,सपना,नंदिनी,उर्फ़त,सद्दाफ,रश्मि,मौसम,साक्षी,काजल,कामीनी, गुड़िया,आयुष,रानी,स्मिता परवीन समेत सेकरों छात्र-छात्रा ने संगठन का सदस्यता ग्रहण किया.

Also Read : MLA Savita Mahato नें चांडिल व ईचागढ़ में किए 6 सड़को का भूमिपूजन