Aurangabad Police : औरंगाबाद में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में औरंगाबाद पुलिस (Aurangabad police) को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है……सीआरपीएफ की कोबरा 205 बटालियन तथा औरंगाबाद पुलिस के संयुक्त अभियान में मदनपुर थाना क्षेत्र के चकरबन्दा के पास दोमुहान और बन्दरवा पहाड़ी पर सर्च ऑपरेशन के दौरान 4 शक्तिशाली प्रेशर आईईडी बरामद हुए हैं…….बरामद किए गए सभी आईडी 3 से 4 किलो वजन के थे……इन सभी विध्वंसक आईडी को बीडीएस ने मौके पर ही सुरक्षात्मक तरीके से डिफ्यूज करवा दिया…….SDPO अमित कुमार ने बताया कि इस महीने में तीसरी बार ये बड़ी सफलता मिली है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा ।
ALSO READ : अपराधियों ने महिला ऑर्केस्ट्रा डांसर Pooja Kumari की गोली मारकर की हत्या
1 thought on “Aurangabad Police को एक बार फिर मिली बड़ी सफलता”