Giridih News : गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र में स्थित गजवाकुरा में Giridih उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने पिछले तीन दिनों में लगातार छापेमारी कर 22,680 लीटर स्प्रिट जब्त की है। यह कार्रवाई खोरीमहुआ एसडीएम द्वारा मिली गुप्त सूचना के बाद शुरू की गई थी।
आपको बता दें कि इस दौरान गुरुवार को बीडीओ के नेतृत्व में छापेमारी की गई, जहां वन विभाग की टीम ने अवैध ढिबरा जब्त किया था। इसके साथ ही बुधवार को गजवाकुरा स्थित रेवत राय के मकान से 11 हजार 200 लिया स्प्रिट जब्त किया गया था। वहीं 9 अभियुक्त फरार हो गए थे। इसके साथ ही गोल्डन फ्यूचर पब्लिक स्कूल, Giridih (Golden Future Public School) को सील कर दिया गया था।
Also Read : Yash Kumar एंटरटेनमेंट के बैनर तले तीन बड़ी फिल्मों की शूटिंग जोर-शोर से
इसके साथ ही शुक्रवार को एक बार फिर तिसरी बीडीओ एवं सीओ के नेतृत्व में उत्पाद विभाग एवं तिसरी पुलिस ने संयुक्त रूप से गजवाकुरा स्थित उपेंद्र साव के मकान में छापेमारी किया था। इस दौरान उन्होंने 11 हजार 480 लीटर स्प्रिट जब्त किया था, जबकि 8 अभियुक्त फरार हो गए थे। वहीं शनिवार को एक बार फिर गुप्त सूचना के बाद तिसरी पुलिस गजवाकुरा पहुंची थी, जहां मंदिर के बगल में छिपा कर रखे गए कई खाली कंटेनर जब्त किए गए थे।
बताते चलें कि अब तक हुए तीन दिनों की छापेमारी में कुल 22 हजार 680 लीटर स्प्रिट जब्त किया गया है। वहीं पूरे मामले में उपेंद्र साव, कारू मोदी समेत अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया जा रहा है। हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर इतने वृहद पैमाने पर स्प्रिट तिसरी के गजवाकुरा कैसे पहुंचा और इसका कहां प्रयोग किया जाना था। वही उत्पाद विभाग और तीसरी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
Also Read : वीरपुर आएंगे संघ प्रमुख Mohan Bhagwat, तैयारी पूरी
1 thought on “Giridih जिले के तिसरी में छापेमारी कर 22,680 लीटर स्प्रिट किया जब्त”