Padhai Kartani Song : क्रिसमस के खास मौके पर फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार का नया गाना “पढ़ाई करतानी (Padhai Kartani)” रिलीज किया। इस गाने को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल (World Wide Records’ official YouTube channel) पर रिलीज किया गया है। गाने में सिंगर सरस्वती सरगम (Singer Saraswati Sargam) की सुरीली आवाज को प्रस्तुत किया गया है, जिसे श्रोताओं का भरपूर प्यार मिल रहा है। म्यूजिक वीडियो में स्नेहा बाकली और आर्या ने अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद लगा दिए हैं। स्नेहा के ठुमके और आर्या की अदाकारी ने गाने को और भी शानदार बना दिया है।
वहीं, गाने को लेकर निर्माता रत्नाकर कुमार का कहना है यह गाना खास तौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। हमें उम्मीद है कि इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा।प्रतिभा की नई पौध को आगे बढ़ाने का यह हमारा प्रयास है। गाना ‘पढ़ाई करतानी’ युवाओं को समर्पित है, और इसे हर वर्ग का दर्शक पसंद करेगा।
गौरतलब है कि यह गाना युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय विषय को छूता है, जिसमें एक लड़की घर में पढ़ाई कर रही होती है और लड़का उसे बाहर मिलने के लिए बुलाता है। इस गाने के संगीतकार विकी वॉक्स हैं, कोरियोग्राफर छोटू लोहार ने इसे खूबसूरती से तैयार किया है और पीआरओ रंजन सिन्हा ने प्रचार-प्रसार का जिम्मा संभाला है।
वही सिंगर सरस्वती सरगम ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “Padhai Kartani गाना मेरे लिए बेहद खास है। मैं आभारी हूं कि मुझे अपनी आवाज देने का मौका मिला। उम्मीद है कि मेरी मेहनत सबको पसंद आएगी।”
यह गाना युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और क्रिसमस के मौके पर दर्शकों को एक शानदार तोहफा दे गया।
Also Read : रांची से पटना जा रही Janshatabdi Express ट्रेन पर पथराव !