Darbhanga News : अरुणाचल पुलिस (Arunachal Police) ने वर्ष 2024 में GST चोरी का मामला दर्ज किया था और लगातार इसमें वह काम कर रही थी! इसी क्रम में टेक्निकल सेल की मदद से अरुणाचल पुलिस (Arunachal Police) दरभंगा पहुंची और दरभंगा पुलिस की मदद से लगभग 100 करोड़ के जीएसटी घोटाले के आरोपी विपिन झा और आशुतो झा को गिरफ्तार कर दरभंगा न्यायालय में प्रस्तुत करने के उपरांत एवं अरुणाचल प्रदेश ले गई !
आपको बता दे इन दोनों पर आरोप है कि यह दोनों अपने क्लाइंट का 658 करोड़ का जाली इनवॉइस इशू किया और उसके आर में 99.3 करोड़ का GST जो सरकार को टैक्स जाना था उसको यह वापस करवा लिया अर्थात सरकार की जीएसटी का घोटाला किया गया है! इसी संदर्भ में इन दोनों को गिरफ्तार किया गया है यह दोनों दरभंगा जिला के रैयाम् थाना क्षेत्र के बंसरा गांव के निवासी हैं ! इस मामले में अभी भी दो आरोपी फरार है!
Also Read : Madhubala Giri के नेतृत्व में द प्लुरल्स पार्टी के सदस्यों की बैठक