Sarhasa News : जिला परिवहन विभाग सहरसा, यातायात पुलिस और मीडिया के द्वारा बाइक सवार लोगों को शत प्रतिशत हेलमेट (Helmet) का प्रयोग और यातायात नियम का पालन करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. जागरूकता अभियान में परिवहन विभाग के DTO संजीव कुमार, सदर SDPO आलोक कुमार,यातायात DSP प्रवीण कुमार, साईबर डीएसपी अजीत कुमार, नगर निगम के अधिकारी सहित प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोगों ने बाईक रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।
यह जागरूकता रैली सदर थाना से निकलकर डीबी रोड, शंकर, चौक, पूरब बाजार, तिवारी टोला होते हुए पुनः सदर थाना पहुंची. इस दौरान बाइक सवार लोगों को हेलमेट (Helmet) लगाने और यातायात नियम का पालन करने की अपील की गई. हेलमेट पहनने को लेकर जागरूक किया. शत प्रतिशत हेलमेट का उपयोग बाईक चालक करें इसके लिए लोगों को जागरूक किया गया. वहीं यह अभियान 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा.
रिपोर्ट – मंटुन कुमार
Also Read : Ranjan Sinha ने इस बार भी जीता बेस्ट पीआरओ का अवार्ड