Saharsa Bihar : मॉर्निंग वॉक के दौरान बिहार सरकार के मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सादा (Prohibition Minister Ratnesh Sada) को ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में मंत्री सहित चार बॉडी गार्ड बुरी तरह से घायल हो गया. मंत्री रत्नेश सादा के सिर और पैर में चोट आई है. वहीं घायल अवस्था में मंत्री और गार्ड को ईलाज के सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी का स्थिति खतरे से बाहर है.
आपको बता दें कि यह घटना मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सादा (Ratnesh Sada) के पैतृक गांव बलिया सिमर की है. मंत्री अपने गांव गए हुए थे और वह मॉर्निंग वॉक के दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गया. फिलहाल डॉक्टर ने मंत्री और बॉडी गार्ड को डिस्चार्ज कर दिया है.
Also Read : झारखंड के Kharsawan में जहां साल की शुरूआत आंसुओं के बीच होती है, जानिए क्यों ?
1 thought on “बिहार सरकार के मद्य निषेध मंत्री Ratnesh Sada को ऑटो ने मार टक्कर”