Lalit Narayan Mishra Death Anniversary : भारत के पूर्व रेल मंत्री स्व.ललित नारायण मिश्र (Lalit Narayan Mishra) का कल 51वी पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव सुपौल के बलुआ बाजार स्थित समाधि स्थल पर राजकीय सम्मान के साथ मनाई जाएगी। जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। मिथिला टॉप के संवाददाता रियाज खान ने ललित बाबू की समाधि स्थल पर पहुँच तैयारी का जायजा लिया ।
इस दौरान ललित बाबू के पौत्र सुमित मिश्रा ने बताया कि कल कार्यक्रम में बिहार सरकार की ओर से दो मंत्री के अलावे सुपौल सांसद और एमएलसी भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। साथ ही कार्यक्रम के दौरान अधिक से अधिक लोग पहुंचे इसके लिए क्षेत्र में माइकिंग द्वारा लोगों को जानकारी भी दी जा रही है।
रिपोर्ट:-रियाज खान,सुपौल
Also Read : Saharsa में सड़क हादसे में महिला पुरुष सहित 2 लोग की मौत
1 thought on “Lalit Narayan Mishra के 51वां बलिदान दिवस समारोह की तैयारी पूरी”