Darbhanga News : मिथिला स्टूडेंट यूनियन (एमएसयू) के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनिश चौधरी ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (एलएनएमयू) के परीक्षा नियंत्रक को यूजी फर्स्ट सेमेस्टर के परीक्षा (UG First Semester Exam) फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
वि०वि० अध्यक्ष अनिश चौधरी, आदर्श मिश्रा, अभिषेक कुमार झा ने कहा मांग के पीछे का कारण यह है कि कई छात्र विभिन्न कारणों से परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए है अब उन्हें एक और मौका देने की जरूरत है ,कई ऐसे छात्र छात्राएं है जो परीक्षा (UG First Semester Exam) फॉर्म भरने से वंचित रह गए है, इसलिए विश्वविद्यालय को परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को आगे बढ़ानी चाहिए ताकि सभी छात्रों को पुनः मौका मिल सके। तिथि बढ़ने के उपरांत हजारों वंचित छात्र छात्राएं को राहत मिलेगी।
Also Read : BPSC Exam पुनः कराने की मांग को लेकर पप्पू समर्थक ने किया NH 57 जाम