Samastipur News : समस्तीपुर जिला में शुक्रवार को कर्पूरी आश्रम स्थित जिला कार्यालय में युवा राजद (RJD) के कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता समस्तीपुर जिला युवा अध्यक्ष पप्पू यादव ने की । इस बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में नीतीश कुमार रविदास उपस्थित हुए। वही इस बैठक में उन्होंने कहा कि युवा राजद तेजस्वी यादव द्वारा घोषित माई बहन योजना को लेकर घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेगा। उन्हें कहा की आगामी विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद (RJD) की सरकार बनती है तो माई-बहन योजना के तहत महिलाओं को प्रत्येक महीना 2500 उनके अकाउंट में दिया जाएगा । इसके अलावा वृद्धा पेंशन योजना दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने यह भी घोषणा की है कि अगर विधानसभा चुनाव में राजद की सरकार बनती है तो बिहार में सभी लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी की इस घोषणा को अमली जामा पहनाने के लिए युवा राजद के नेता घर घर जाकर योजना के बारे में लोगों को जानकारी देंगे। उन्हें जागरूक करेंगे।
ALSO READ : दरभंगा के MLA और सांसद लोगों को दिग भ्रमित कर रहे हैं-Rakesh Nayak
समस्तीपुर जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने मीडिया से कहा कि यह चुनावी वर्ष है और युवा राजद (RJD) ने संकल्प किया है कि तेजस्वी यादव को वर्ष 2025 में सीएम बनना है जिसको लेकर युवा राजद के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं । वही साथ ही लोगों को माई बहन योजना को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है।
इस बैठक में प्रदेश से पहुंचे बिंद यादव, अशोक यादव सूरज कुमार दास रोशन यादव मन्नू पासवान, प्रेम प्रकाश शर्मा समेत बड़ी संख्या में प्रखंडों से आए प्रखंड अध्यक्ष व प्रखंड सचिव मौजूद थे।