पटना न्यूज : नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav ने कथित डीके टैक्स की चर्चा कर बिहार की राजनीति को गर्मा दिया है. राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि बिहार में एक सुपर सुपर सीएम है जो डीके टैक्स के माध्यम से अवैध वसूली कर रहा है.
वही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरजेडी ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि यह डीके कौन है जो अवैध टैक्स वसूल रहा है. परंतु शक्ति यादव ने कहा कि इसका खुलासा जल्दी ही किया जाएगा ।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
वही पटना में शक्ति यादव ने कहा कि एक रिटायर्ड अधिकारी है जो डीके टैक्स वसूल रहे हैं. यही कारण है कि आईएएस आईपीएस की ट्रांसफर पोस्टिंग कभी भी हो जा रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की की पार्टी जदयू में पहले जब आरसीपी हुआ करते थे. तब आरसीपी टैक्स लिया जाता था लेकिन डीके टैक्स उससे भी बड़ा वसूली कर रहा है. जिसे जल्द ही खुलासा किया जाएगा की नीतीश सरकार किस तरह अवैध वसूली और भ्रष्टाचार में लिप्त है.