Bihar News: भीमपुर थाना क्षेत्र के सुरसर नदी पुल के पास NH-57 पर दर्दनक सड़क दुर्घटना घटी है. जिसमे एक तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे खड़े पति पत्नी को कुचल दिया है. जिससे घटना स्थल पर ही दोनो पति पत्नी की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि बच्चों को बस पर चढ़ने के लिए अपने घर के आगे NH किनारे दोनों पति पत्नी खड़े थे, उसी क्रम में तेज रफ्तार पिकअप ने पति पत्नी को कुचल दिया.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
घटना से आक्रोशित लोगों ने भीमपुर के पास NH57 को जाम कर दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक पति पत्नी भीमपुर पंचायत के वार्ड 11 का था निवासी, जानकारी मिली है कि मृतका फूल कुमारी सरकारी स्कूल की शिक्षिका थी. फिलहाल सड़क जाम के कारण NH 57 पर आवाजाही प्रभावित हो गयी है. मौके पर पहुंची पुलिस समझाने बुझाने में जुट गई है.