Darbhanga News : दरभंगा जिला में जन सुराज के जिला अध्यक्ष बिल्टू सहनी (Biltu Sahni) की अध्यक्षता में जन सुराज की जिला कमेटी की बैठक जिला विधानसभा प्रभारी तजजूमल हुसैन के समक्ष संपन्न हुई!
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
वही इस बैठक में वार्ड लेवल पर कैसे संगठन मजबूत हो इस पर चर्चा की गई तो वही 31 जनवरी तक उम्मीदवार के लिए भरे जा रहे आवेदन पर भी चर्चा की गई मीडिया न्यूज के अनुसार जिसमें यह सामने आया कि उम्मीदवार के लिए नामांकन वैसे लोग भी भर रहे हैं जो लोग जन सुराज से केवल कागजी रूप में जुड़े हुए हैं जमीन पर उनका कोई कार्य नहीं है और धनबल और पौरविं के बल पर टिकट लेना चाहते हैं!
ऐसे लोगों को जिला के पदाधिकारी चिन्हित करेंगे और स्क्रुटनी में इसका ध्यान रखा जाएगा! इस बैठक में एक प्रखंड में पांच पदाधिकारी को नियुक्त किया जाएगा जिसमें एक प्रखंड अध्यक्ष होंगे और चार अन्य सदस्य होंगे ! वहीं जन सुराज का प्रचार प्रसार कैसे हो ताकि जन सुराज आम अवाम तक पहुंच सके इस पर भी मंथन किया गया!