Bihar News : लिटेरा पब्लिक स्कूल मौजीपुर शाखा ने जय प्रभा मेदांता (Jai Prabha Medanta ) सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल पटना और मेदांता फाउंडेशन पुअर एंड नीडी पेशेंट वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से स्कूल परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।
वही इस शिविर के उद्घाटन के अवसर पर अस्पताल के चेयरमैन डॉ. रवि, मुख्य अतिथि डॉ. रंजन, बिहार की प्रसिद्ध महिला लेखिका एवं समाजसेवी ममता मेहरोत्रा और लिटेरा पब्लिक ग्रुप ऑफ स्कूल्स के निदेशक आशुतोष मेहरोत्रा उपस्थित थे।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
इस अवसर पर डॉ रवि ने कहा कि मेदांता अस्पताल को इस तरह के जन सहयोग कार्यक्रमों में भाग लेने पर गर्व महसूस होता है। हम पहले भी ऐसा करते रहे हैं और भविष्य में भी जन सहयोग कार्यक्रमों में भाग लेते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मेदांता न केवल किडनी, हृदय, कैंसर और न्यूरो संबंधी बीमारियों के लिए अधिकतम सहायता प्रदान करता है, बल्कि कम लागत पर या संभव हो तो निशुल्क सुविधा भी प्रदान करता है। मुख्य अतिथि के तौर पर डा रंजन ने कहा कि लिटेरा पब्लिक स्कूल राज्य का एकलौता शिक्षण संस्थान है,
जो जनस्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाता रहता है और ऐसे जनसहयोगी कार्यक्रम का आयोजन करता रहता है। इसके लिए हमसब की ओर साधुवाद। उन्होंने कहा कि आज़ जितने भी रजिस्ट्रेशन इस शिविर में हुए हैं , उन सबका इलाज भविष्य में पटना मेदाँता में सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुदान राशि और सुविधाओं के साथ होगी । उन्होंने कहा क़ि आजका रजिस्ट्रेशन ऐप के माध्यम से हुआ है जो मेदांता के पटना ब्रांच से जुड़े हैं ।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
मौक़े पर उपस्थित ममता मेहरोत्रा ने कहा कि जरूरतमंदों के लिए जन सहयोग की भावना हम सब में होनी चाहिए । ऐसे सार्वजनिक कार्यक्रम हमारी प्राथमिकता में होनी चाहिए। ग्रुप आफ स्कूल के दाइरेक्टर आशुतोष मेहरोत्रा ने कहा कि हमारे स्कूल में एकेडमीक एक्टिविटी के साथ साथ एक्सट्रा एक्टिविटी भी समय समय पर होते रहाता है ।
अध्यापन हमारा मुख्य काम है लेकिन ऐसे आयोजनों का प्रभाव भी बच्चों के मस्तिष्क पर सकारात्मक असर डालता है। बच्चों में समाजिकता का भी सही ढंग से विकाश होता है । इस शिविर में बच्चों के अभिभावक सहित आस पास के लगभग 200 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जाँच कराई । इस शिविर में वजन, बीपी , रैंडम शुगर, एसपीओ 2 और ईसीजी की मुफ़्त जाँच की गई। इसके अलावे अन्य चिकित्सकिय परामर्श भी फ़्री दिए गए ।











