Supaul News: सुपौल के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में नगर पंचायत सिमराही करजाइन रोड सिनेमा हॉल के सामने में आयोजित होने वाले 11 दिवसीय कुंडीय श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ को लेकर गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें नगर भ्रमण करते हुए पचास पुल में वैदिक मंत्रों द्वारा उच्चारण करते हुए कलश में जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचीं।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
वहीं यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष अशोक साह व सचिव अमित भगत ने बताया कि आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिसको लेकर आज गुरुवार से 26 जनवरी 2025 तक इस यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्षों के बाद सिमराही बाजार की धरती पर इस प्रकार के ऐतिहासिक महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
Also Read: जय बिहार, जय कुम्हरार के नारों से गूंज उठा कुम्हरार विधान सभा क्षेत्र
कमिटी के सदस्यों ने लोगों से बढ़ चढ़कर इस यज्ञ में भाग लेने तथा अपना योगदान देने का अपील किया। बताया कि यज्ञ में 108 मूर्तियों का निर्माण करवाया जाएगा तथा समुद्र मंथन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।