Saint Joseph Academy Nalanda : नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के कासिमचक गांव के पास अज्ञात अपराधियों ने Saint Joseph Academy के प्रिंसिपल जोसेफ टीटी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल प्रिंसिपल केरल के कन्नूर के रहने वाले हैं।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
वही घटना उस समय हुई जब स्कूल टूर के लिए बस कासिमचक के भवानी होटल पर खड़ी थी। जोसेफ टीटी अपनी गाड़ी से वहां पहुंचे, तभी पहले से घात लगाए दो बाइक सवार अपराधियों ने उन पर गोली चला दी। गोली उनके कमर के पास लगी। फिलहाल उनका इलाज निजी अस्पताल में हो रहा है। घटना की सूचना मिलने पर नालंदा एसपी भारत सोनी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के बाद अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
नालंदा से संजीव कुमार बिट्टु की रिपोर्ट











