Samastipur News : समस्तीपुर के नगर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास अधिवक्ताओं ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर हंगामा किया. इस दौरान अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.वकीलों के सड़क जाम की सूचना के बाद ट्रैफिक डीएसपी आशीष राज मौके पर पहुंचे. बाद में डीएसपी ने अधिवक्ताओं से कार्यालय में जाकर बात करने का अनुरोध किया. जिसके बाद सभी अधिवक्ता यातायात थाने पहुंचे।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
हंगामा कर रहे अधिवक्ताओं का कहना था कि हाईकोर्ट के अधिवक्ता अपनी कार से कोर्ट से लौट रहे थे. यू टर्न लेते वक्त ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोका, जिसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई.जिसके बाद बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौके पर पहुंचे और कुछ देर के लिए ओवरब्रिज के पास दरभंगा-समस्तीपुर मार्ग को जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. वकीलों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस और थानाध्यक्ष ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
आक्रोशित अधिवक्ता दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. सड़क जाम और हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ट्रैफिक डीएसपी आशीष राज ने सबसे पहले सभी को शांत कराया और अपने कार्यालय में ले गये. बाद में डीएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।


















