Nalanda crime News : भूमि विवाद की घटना को सुलझाने के लिए दो पक्षों के बीच बहस के दौरान गणेश प्रसाद उर्फ गन्नू, उम्र लगभग 60 वर्ष, पिता स्व.लखन सिंह, ग्राम गंगापुर, थाना कतरीसराय, जिला नालंदा की अचानक जमीन पर गिरने से मौत हो गयी.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
कतरीसराय थाना प्रभारी को दूरभाष के माध्यम से सूचना मिली कि पलाटपुर गांव में ललन पासवान एवं अन्य ग्रामीणों के बीच गैरमजरूआ जमीन को लेकर उत्पन्न विवाद को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों के कुछ ग्रामीण सामुदायिक भवन के पास जमा हुए हैं. तथा विवाद हल करने के क्रम में ही दोनों तरफ से जोर-जोर से हल्ला हंगामा होने लगा तभी अचानक एवं पक्ष से आयें हुए ग्रामीण गणेश प्रसाद उर्फ गन्नू उम्र करीब 60 वर्ष, पिता स्व० लखन सिंह, ग्राम गंगापुर, थाना कतरीसराय, जिला नालन्दा थरथरा कर जमीन पर गिर गए तथा वहाँ उपस्थित ग्रामीणों द्वारा उन्हें तत्काल Cardio Pulmonary Resuscitation दिया गया एवं इलाज हेतु पावापुरी अस्पताल ले जाया गया। जहां गणेश प्रसाद उर्फ गन्नू को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. उक्त घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक,नालंदा को दी गयी. वहीं पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर के निर्देशानुसार घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय ग्रामीणों एवं पड़ोसियों से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि मृतक गंभीर हृदय रोग से पीड़ित था तथा पूर्व में भी दो बार दिल का दौरा पड़ चुका था. इसके लिए डॉक्टर ने उन्हें पेसमेकर लगवाने की सलाह दी थी और फिलहाल उनका हृदय रोग का इलाज चल रहा था।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1”]
आज इस विवाद को सुलझाने के दौरान यह बात सामने आयी है कि ग्रामीण गणेश प्रसाद उर्फ गन्नू की हल्ला सुनकर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी और बताया जा रहा है कि मृतक के परिजनों द्वारा मारपीट किये जाने के कारण उसकी मौत हो गयी. उक्त स्थान पर एफ.एस.आई. टीम द्वारा साक्ष्य एकत्रित कर लिया गया है तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बिहारशरीफ भेज दिया गया है तथा फिलहाल विधि-व्यवस्था सामान्य है. मृतक के परिजनों से आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और घटना के सभी बिंदुओं पर गहन अनुसंधान किया जा रहा है.
संजीव कुमार बिट्टु नालंदा