Basant Panchami : विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने बसंत पंचमी का त्योहार मंत्रोच्चार एवं धूमधाम से मनाया। राजधानी रांची और पंचपरगना क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में भी इसे विधिवत तरीके से मनाया गया.इस मौके पर छात्र नेता देवेन्द्रनाथ महतो विभिन्न छात्र समूहों के बीच पहुंचे और उनसे मुलाकात की. शिक्षण से संबंधित समस्याओं पर चर्चा कर उन्हें चिन्हित किया गया। छात्रों और शिक्षकों के साथ मां शारदे की पूजा की और अबीर-गुलाल का रंग छुआ।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
वही महतो ने सोमवार को रांची विश्वविद्यालय हॉस्टल, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय हॉस्टल, दोस्ताना कोचिंग सेंटर, एम्पीयर कोचिंग, डायनेमिक कोचिंग, यूलर क्लासेस, वाई-फाई कोचिंग, कैरियर लॉन्चर, प्रियदर्शी आश्रम, पी पी के कॉलेज होस्टल, टॉपर स्मार्ट क्लासेस बुकरु डीह राहे, आर्यन क्लब बारुडीह, सोनाहातू बाजार टॉड व अन्य क्षेत्रों के पूजा पंडाल के भी भ्रमण किया।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]





















