Madhubani News : मधुबनी में पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान कथित मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में एसपी योगेन्द्र कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और बेनीपट्टी थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है. वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बेनीपट्टी थाना कटैया गांव पहुंचे और पीड़ित मोहम्मद फिरोज आलम से मुलाकात की और उनकी आपबीती सुनी. इस दौरान तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि वह बेहोशी की हालत में हैं और उन्हें होश नहीं है.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
तेजस्वी यादव ने घटना में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने पुलिस पर रिश्वतखोरी और मनमानी का आरोप लगाया और कहा कि वह इस मामले को मानवाधिकार आयोग तक ले जायेंगे. उन्होंने इस मुद्दे को विधानसभा और संसद में उठाने की भी बात कही. एसपी योगेन्द्र कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की सच्चाई सामने आ गयी है. पुलिस हिरासत में मारपीट के आरोप को झूठा करार दिया गया है, क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में युवक सामान्य दिख रहा है. हालांकि वाहन चेकिंग के दौरान घायल होने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
पिंकी झा | मधुबनी