Rajgir Nalanda : बिहार सरकार सभी सामाजिक वर्ग के लोगों पर ध्यान दे रही है, कोई भी गरीब या असहाय व्यक्ति बेघर न हो इसके लिए कई योजनाओं के तहत लाभ दिया जा रहा है, आज महिलाएं हर क्षेत्र में सशक्त हो रही हैं। आप लोग हमेशा. समाज के बीच सदैव शांति, सद्भाव एवं वातावरण बनाये रखें तथा सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें। ये बातें ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने राजगीर प्रखंड के सभागार में 18 भूमिहीनों के बीच पर्चा वितरण करते हुए आम जनता से कहीं.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
वही Minister Shravan Kumar ने कहा कि आज सरकार उन गरीबों को जिनके पास शौचालय नहीं है, शौचालय बनाने के लिए पैसे दे रही है और जमीन खरीदने के लिए भी पैसे दे रही है. इंदिरा आवास के तहत सरकार घर बनाने के लिए पैसे दे रही है. इतना ही नहीं, जिस जमीन पर आप बसे हैं और आपके पास कागजात नहीं है. सरकार उसके लिए भी पंपलेट बनाकर दे रही है. श्री कुमार ने कहा कि बिहार में चहुंमुखी विकास हो रहा है, तमाम योजनाओं पर काम चल रहा है, सरकार शिक्षा, चिकित्सा के साथ-साथ महादलित परिवारों को बेहतर सेवा देने का काम कर रही है. लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.

[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
उन्होंने कहा कि आज महिलाएं जीविका से जुड़कर बहुत अच्छा काम कर रही हैं. जीविका की महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर सेवा दे रही हैं. इस वितरण समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार, अंचलाधिकारी अनुज कुमार, मनरेगा पीएमओ मोहम्मद शाहिद अंसारी, जदयू नेता मुन्ना कुमार जयराम सिंह, थाना अध्यक्ष रमण कुमार सहित ग्रामीण क्षेत्र के कुलीन दलित परिवारों की महिलाएं शामिल हुईं.
संजीव कुमार बिट्टु राजगीर नालंदा