Patna News : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ( CPI ) की पटना जिला परिषद ने नगर विकास एवं आवास विभाग और पटना नगर निगम की सशक्त समिति द्वारा गैर आवासीय किराया शुल्क में तीन गुना वृद्धि के प्रस्ताव के खिलाफ विरोध मार्च निकाला.पार्टी की ओर से मौर्या लोक स्थित नगर निगम प्रधान कार्यालय के सामने नगर विकास मंत्री नितिन नवीन और पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू का पुतला फूंका गया. मालूम हो कि नगर विकास एवं आवास विभाग ने बिहार के शहरी क्षेत्रों में गैर आवासीय भवनों पर किराया शुल्क तीन गुना तक बढ़ाने का प्रस्ताव पारित कर दिया है. जिसे राज्यपाल ने मंजूरी देकर नगर निगमों को भेज दिया है. पटना नगर निगम की सशक्त समिति ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर मंजूरी दे दी है. इस वृद्धि से व्यवसायियों, सभी मकान मालिकों, अस्पतालों, शैक्षणिक संस्थानों, होटलों आदि पर वित्तीय बोझ बढ़ेगा।
31 जनवरी 2025 को पटना नगर निगम की सशक्त समिति द्वारा इसकी मंजूरी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीपीआई पटना जिला परिषद ने गुरुवार को वीरचंद पटेल पथ से आक्रोशपूर्ण जुलूस निकाला । अदालतगंज बुद्ध मार्ग होते हुए मौर्या लोक स्थित नगर निगम प्रधान कार्यालय के सामने नगर विकास मंत्री और पटना नगर निगम के मेयर का पुतला फूंका गया. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए सीपीआई के पटना जिला सचिव विश्वजीत कुमार ने कहा कि किराया शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव व्यवसाय विरोधी और जन विरोधी है. जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. आज हम सभी पुतला दहन कर इस प्रस्ताव को रद्द करने की मांग करते हैं. जिला कार्यकारिणी सदस्य देवरत्न प्रसाद ने इस प्रस्ताव को बिहार की जनता पर एक और बोझ डालने वाला और महंगाई बढ़ाने वाला बताया. एटक नेता आनंद शर्मा ने इसके खिलाफ पूरे बिहार में आंदोलन करने की बात कही.
वही इस मौके पर बिहार राज्य आशा संघ के प्रदेश महासचिव कौशलेंद्र कुमार वर्मा, तंजीमें इंसाफ के पटना जिला संयोजक गुलाम सरवर आजाद, छात्र नेता सुशील महाराज ने संबोधित किया. मौके पर पटना साहिब जोनल सचिव शंभु शरण प्रसाद, बांकीपुर जोनल सहायक सचिव रामजी पासवान, उदयन राय समेत अन्य मौजूद थे.