Nalanda Rajgir News : हथियार लूटने के वायरल वीडियो के आधार पर नालंदा जिले की राजगीर अनुमंडल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज कुछ ही घंटों के अंदर दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर रात बेन थाना क्षेत्र के विशु बिगहा गांव में सरस्वती पूजा के अवसर पर हो रहे डांस कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति देसी राइफल लहरा रहा था. जिसका एक वीडियो पुलिस के सरकारी मोबाइल पर प्राप्त हुआ. जिसके आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वायरल वीडियो के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, राजगीर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
विशु बिगहा पहुंचकर महल चौकीदार के नेतृत्व में उक्त वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के घर पर औपचारिक छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसका पता पूछने पर उसका नाम हरेंद्र कुमार, पिता स्वर्गीय सुरेंद्र यादव बताया गया तथा गिरफ्तार व्यक्ति के निशानदेही पर उसी गांव के कौशलेंद्र कुमार के घर की विधिवत तलाशी ली गयी तथा उसके घर से एक देशी रायफल, दो जिंदा कारतूस एवं दो खोखा बरामद किया गया.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
इस संबंध में दोनों अपराधियों के खिलाफ बेन थाना आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है. दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.