Jharkhand News : कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने पर हाईकोर्ट ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह के खिलाफ जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने डीजीपी को सचिव को अदालत में पेश करने का निर्देश दिया.इसके बाद शाम चार बजे कोर्ट को बताया गया कि सचिव राज्य से बाहर हैं. वह रात 8.30 बजे तक रांची पहुंचेंगे. इस पर कोर्ट ने उन्हें रात 9 बजे कोर्ट में पेश होने को कहा. रात नौ बजे उपस्थित होकर सचिव की ओर से बताया गया कि पेंशन संबंधी मामले में कोर्ट के आदेश का पालन किया गया है.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
इसके बाद कोर्ट ने मामले का निष्पादन कर दिया. इससे पहले स्वास्थ्य सचिव के उपस्थित नहीं होने पर कोर्ट ने सचिव के खिलाफ गिरफ्तारी का जमानती वारंट जारी किया और डीजीपी को शाम चार बजे कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया.शाम चार बजे डीजीपी ने कोर्ट को बताया कि सचिव रांची में नहीं हैं. राज्य से बाहर है. वह विमान से रांची आयेंगे. उनका विमान रात 8.30 बजे पहुंचेगा. इस पर कोर्ट ने सचिव को रात 9 बजे कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
वही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने हजारीबाग के पूर्व सिविल सर्जन के एक मामले पर अपना पक्ष रखे।




















