Patna News :पटना साइंस कॉलेज के हिंदी विभाग की ओर से संत रविदास जयंती मनाई गयी. इस अवसर पर ऑनलाइन एकल व्याख्यान का आयोजन किया गया।जिसमें वक्ता थे विश्व भारती विश्वविद्यालय शांतिनिकेतन के प्रो. मुक्तेश्वर नाथ तिवारी ने व्याख्यान दिया. उन्होंने संत रविदास के जीवन और काव्य की चर्चा करते हुए आज के समय में उनके महत्व को रेखांकित किया.उन्होंने कहा कि आज संत रविदास को समझकर सभी सामाजिक मतभेदों को दूर किया जा सकता है। वे एक कुशल विचारक भी थे, जिन्होंने अपनी कविता के माध्यम से समानता, प्रेम, भक्ति और सादगी से परिपूर्ण समाज बनाने का प्रयास किया।प्रो. तिवारी ने इस बात पर भी जोर दिया कि आज, जब समाज में अनेक प्रलोभन और कर्त्तव्य विमुखता के साधन मौजूद हैं, तो मन की पवित्रता का महत्व बढ़ जाता है।संत रविदास इसी पवित्रता एवं पवित्रता की बात करने वाले सशक्त एवं महत्वपूर्ण कवि हैं। उनका जीवन और काव्य मनुष्य को पशुता के मार्ग से बचाकर देवत्व के मार्ग पर लाता है।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
वहीं, अपने संबोधन में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अतुल आदित्य पाण्डेय ने भी छात्रों को संत रविदास के विचारों को आत्मसात करने की सीख दी और कहा कि संत रविदास सिर्फ पुस्तकों तक सीमित नहीं रहने चाहिए बल्कि उनका विस्तार जीवन में भी होना चाहिए। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. इंद्र नारायण सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर डॉ. अनुपम अनुराग ने किया।मौके पर प्रोफेसर महबूब हसन, डॉ. शंकर कुमार, डॉ. शेखर, डॉ. सोवन चक्रवर्ती, डॉ. पूनम रंजन, डॉ. बबीता शर्मा, डॉ. प्रह्लाद आर्य, डॉ. रंजना आदि समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]












