JEE Main 2025 : दरभंगा जिले के बिरौल प्रखंड के पड़री निवासी विवेकानन्द ठाकुर के पुत्र सुगम ठाकुर ने जेईई मेन्स-2025 की परीक्षा में 99.87% टाइल मार्क प्राप्त किया है। मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले छात्र ने बड़ी सफलता हासिल की है. पिता बनारस स्थित एक कंपनी में अकाउंटेंट हैं और मां पुष्पा देवी गृहिणी हैं। इस छात्र ने बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा में भी जिले में छठा स्थान हासिल किया था. यह परिवार सहित क्षेत्र में बेहद खुशी की बात है। छात्र ने इस सफलता का श्रेय अपनी पूज्य माताजी एवं गुरुजनों को दिया है।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अविनाश भारद्वाज, विद्या भूषण राय, चंदन ठाकुर, पड़री पंचायत के सरपंच अच्युतानंद ठाकुर, डॉ. बालकृष्ण ठाकुर, हीरा जी ठाकुर व अतुल ठाकुर सहित अन्य ने प्रसन्नता व्यक्त की. पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर अच्छे अंकों के साथ गांव और मिथिला का मान बढ़ाया है.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]











