Celebrity cricket league 2025 : मुंबई हीरोज को 8 विकेट से हराने के बाद हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम पहुंचे भोजपुरी दबंगों ( Bhojpuri Dabangs)को उस वक्त झटका लगा, जब उन्हें तेलुगु वॉरियर्स के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि तेलुगु वॉरियर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पूरी टीम पहली पारी में महज 80 रन के स्कोर पर आउट हो गई.तेलुगु वॉरियर्स के लिए कप्तान अखिल ने 41 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को सम्मानजनक स्कोर तक नहीं ले जा सके. इस पारी में दबंग कप्तान मनोज तिवारी और मनमोहन सिंह ने 2-2 विकेट लिए.जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भोजपुरी दबंग्स ने एक बार फिर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और पहली पारी में 46 रनों की बढ़त ले ली. इसमें आदित्य ओझा के शानदार 61 रन और अंशुमान सिंह की 42 रन की पारी का अहम योगदान रहा.जिसके चलते भोजपुरी दबंग्स ने पहली पारी में 126 रन बनाए. दबंग की इस पारी में सचिन ने 3 विकेट लिए थे.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
इसके बाद 46 रनों की बढ़त का सामना कर रही तेलुगु वॉरियर्स टीम ने खुद को संभाला और अश्विन बाबू के 36 रनों और सांबा के 26 रनों की पारी की बदौलत 6 विकेट खोकर 132 रन बनाए. इस तरह तेलुगु वॉरियर्स ने भोजपुरी दबंग्स को 86 रनों का लक्ष्य दिया. लेकिन यहां भोजपुरी दबंगों की पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम महज 79 रन पर ढेर हो गई.इस पारी में दबंग के लिए उदय तिवारी ने सबसे ज्यादा 25 रन की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके, क्योंकि तेलुगु वॉरियर्स के गेंदबाज सचिन ने 3 विकेट और सांबा ने 2 विकेट लेकर भोजपुरी दबंग को बड़ा झटका दिया.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
वहीं, मैच हारने के बाद भोजपुरी दबंग्स के मालिक भरत रिजिन ने कहा कि हमारी टीम ने दूसरे मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया. खेल के आखिरी मिनट में हम पिछड़ गए, लेकिन मैच में हमने तेलुगु वॉरियर्स को कड़ी टक्कर दी।निश्चित रूप से हमारे खिलाड़ी इस हार से सबक लेंगे और 16 फरवरी को कटक में पंजाब द लायंस के खिलाफ होने वाले मैच में अपने बेहतर प्रदर्शन को नतीजों में बदलेंगे। हम सभी यही आशा करते हैं और अपनी टीम के साथ हैं।’