Jharkhand News : JLKM के केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष Devendra Nath Mahato 15 फरवरी को अनगड़ा प्रखंड के गौतमधारा जलप्रपात में आयोजित घुरती टुसू मेला एवं घुरती सतीघाट टुसू मेला में शामिल हुए.गौतमधारा जलप्रताप टुसू मेले को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह झारखंड की खूबसूरत वादियों के बीच मौजूद है. जोन्हा को प्रकृति की असीम कृपा मिली है. यहां मौजूद हरियाली, घने जंगल, मनमोहक घाटियां, खूबसूरत झरने पूरे देश के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। यहां आने वाले लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
घुरती सतीघाट टुसू मेला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राधू नदी, कांची नदी और स्वर्ण रेखा नदी का त्रिसंगम सतीघाट प्रयागराज महाकुंभ जैसा तीर्थ स्थल है. हर साल हजारों लोग मकर स्नान के लिए सतीघाट पवित्र स्थान पर आते हैं, यह स्थान झारखंड की विरासत है।मौके पर जिला मीडिया प्रभारी रेहान अंसारी, जिला उपाध्यक्ष अनुज सिंह, खगेन, सुकदेव, हरेश समेत अन्य ने भी अपने विचार रखे.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]

















