BPSC Protest khan sir : 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC ) पीटी परीक्षा के खिलाफ हजारों छात्र सड़कों पर उतर आये हैं. छात्र परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इस मांग का समर्थन करते हुए जाने-माने शिक्षक खान सर भी छात्रों के आंदोलन में शामिल हो गए हैं.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
वही सोमवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मुसल्लहपुरहाट से गर्दनीबाग धरना स्थल के लिए निकले. अभ्यर्थियों की इस भीड़ के साथ शिक्षक खान सर भी मौजूद हैं. खान सर अब खुलकर छात्रों के आंदोलन में शामिल हो गये हैं और उन्होंने परीक्षाओं में धांधली के सबूत होने का दावा किया है.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
बीपीएससी परीक्षा में धांधली के आरोप को लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं
वही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ महीनों से बीपीएससी परीक्षा में धांधली के आरोप को लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि 13 दिसंबर को बापू परीक्षा केंद्र पर आयोजित परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली और अनियमितता हुई थी.उन्होंने मामले की जांच कर परीक्षा रद्द करने की मांग की है. हालांकि, सरकार या आयोग की ओर से अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है.











