Silli News : सिल्ली प्रखंड लोवादाग पंचायत पोटका मैदान में एक दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जेएलकेएम के केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ महतो (Devendra Nath Mahato)। प्रथम विजेता टीम हिमेश सपोर्टिंग क्लब और उपविजेता टीम महादानी एफसी बिसारिया टीम को पुरस्कार देते हुए अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के युवा अपनी नई ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करते हैं और खूब शारीरिक मेहनत करते हैं.खिलाड़ियों में अपार प्रतिभा है, बशर्ते खिलाड़ियों को उचित मार्गदर्शन की जरूरत है।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल के मैदान पर अनुशासित तरीके से एक टीम में मिलकर काम करने से हम अपने सपनों को साकार करना सीखते हैं. इसलिए आज के युवाओं को बाहर जाकर ऑनलाइन गेमिंग, फ्री फायर, पॉपजी जैसे फिजिकल गेम खेलना होगा, ताकि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बना रहे।