Darbhanga Mahotsav 2025 : लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में दरभंगा महोत्सव के समापन समारोह के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कला-संस्कृति पदाधिकारी ने कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि मिथिला की गौरवशाली संस्कृति एवं इतिहास को संजोने के लिए आयोजित दरभंगा महोत्सव ने एक नई पहचान स्थापित की है. उन्होंने इस महोत्सव को वर्तमान को संजोने का एक बेहतरीन प्रयास भी बताया. उन्होंने आश्वासन दिया कि इस महोत्सव को सरकार की ओर से भरपूर सहयोग देने का प्रयास किया जायेगा.महोत्सव के विशिष्ट अतिथि अजय झा ने अपने संबोधन में कहा, दरभंगा को पहले द्वारबंग के नाम से जाना जाता था.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
लेकिन आज के युवाओं ने इसे अपनी ऊर्जा से ‘द्वार उमंग’ बना दिया है. मैं नाइजीरिया में रहता हूं, लेकिन मिथिला की सांस्कृतिक धमक हर जगह महसूस होती है। यह देखकर गर्व होता है कि यहां के युवा अपनी परंपराओं को जीवित रखे हुए हैं।जीएसटी विभाग की अधिकारी प्रतिमा कुमारी ने कहा, “यह एक सुखद अनुभव है कि दरभंगा के युवा अपनी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित कर रहे हैं। मैं अपने विभाग की ओर से इस महोत्सव के लिए शुभकामनाएं देता हूं और कामना करता हूं कि भविष्य में और भी बेहतर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
मिथिला अकादमी के अध्यक्ष कमलाकांत झा ने कहा, “दरभंगा महोत्सव ने हमारी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बहुत कुछ किया है। ऐसे आयोजन हमारी विरासत को सुरक्षित रखते हैं।यह सांस्कृतिक प्रचार-प्रसार का उत्कृष्ट मंच बन गया है।महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में मशहूर अंतरराष्ट्रीय गायिका प्रिया मल्लिक के गानों पर डांसर्स ने डांस किया. उन्होंने गीत के माध्यम से कहा कि हमारे गीत हमारी मैथिली भाषा से भी अधिक मधुर हैं.
माधव राय ने मिथिला के गोसाउनी गीत के माध्यम से मिथिला की परंपरा की जानकारी दी.
कलाकार रचना झा, प्रतिभा चौधरी, पूजा झा, रुचि, विक्रम बिहारी और पूजा झा ने अपनी मधुर आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नटराज डांस एकेडमी और रवि डांस फीवर की नृत्य प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत बना दिया। वहीं शंख वादक ऋषभ भारद्वाज ने अपनी कला के माध्यम से दर्शकों को आध्यात्मिकता का अनुभव कराया. शाम का संचालन संयोजक अभिषेक कुमार झा ने ओजस्वी आवाज से किया, जिससे कार्यक्रम को विशेष ऊर्जा मिली. उन्होंने कहा कि भविष्य में इस महोत्सव को और भव्य बनाने का प्रयास किया जायेगा.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
वही इस मौके पर अजीत मिश्रा, अमित, सुधांशु, कृष्ण मोहन, केशव, प्राची, साक्षी, सपना, गोविंद, रणवीर समेत दर्जनों सदस्य शामिल हुए.