Bihar Sharif Accident :बिहारशरीफ में कपड़े की दुकान में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हो गया. आग लगने की घटना लहेरी थाना क्षेत्र के पुलपर स्थित आनंद नूतन सिंह की आनंद रेडीमेड गारमेंट्स दुकान में हुई.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित दुकानदार ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 9:00 बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था. शुक्रवार की अहले सुबह सूचना मिली कि दुकान में आग लगी है और तेज लपटों के साथ धुआं निकल रहा है.सूचना मिलने के बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से शटर को कटर मशीन से दो हिस्सों में काटा गया और तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची छोटी-बड़ी पांच दमकल गाड़ियों ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगी है. पीड़ित ने बताया कि करीब तीन लाख रुपये दिये गये हैं. दुकान में सवा लाख रुपये नकद थे। जबकि दुकान में 25 लाख रुपये से अधिक का सामान मौजूद था, सामान 2 दिन पहले ही कोलकाता से खरीदकर दुकान में रखा गया था. सारा सामान जलकर राख हो गया।
इस मामले में लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि आग लगने के बाद हुई क्षति का आकलन करने में पीड़ित जुटे हुए हैं. आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
(संजीव कुमार) बिट्टू नालन्दा











