Khutauna News : मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड के बीआरसी भवन में मध्य विद्यालय के गणित एवं विज्ञान शिक्षकों द्वारा टीएलएम (टीचर लर्निंग मटेरियल) मेला का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरीश चंद्र एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विभा ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मेले में विभिन्न मध्य विद्यालयों के शिक्षकों ने अपने द्वारा तैयार शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन किया. गणित एवं विज्ञान को रोचक एवं सरल बनाने के उद्देश्य से विभिन्न मॉडल एवं उपकरण प्रस्तुत किये गये।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
बीडीओ ने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से शिक्षकों की रचनात्मकता बढ़ती है और छात्रों को विषयों को समझने में आसानी होती है. इस मौके पर बीपीएम सोनू कुमार, प्रत्योष कामत समेत कई शिक्षक व छात्र मौजूद थे.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]