Chandil News : सरायकेला-खरसावां जिले के आईडीटीए परियोजना निदेशक सह उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल ने रविवार को कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ बीडीओ राजश्री ललिता बखला भी उपस्थित रहीं।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
निरीक्षण के क्रम में डीडीसी सबसे पहले तिरुलडीह डेली मार्केट के समीप स्थित लाभुक के घर पहुंचे और आबुआ आवास योजना के तहत निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने लाभुकों से बातचीत कर योजना की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद वे तिरुलडीह पंचायत भवन पहुंचे, जहां एबीपीएस से संबंधित ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा था। उन्होंने पंचायत सचिव धरनी प्रमाणिक को निर्देश दिया कि अयोग्य व्यक्तियों के जॉब कार्ड सूची से नाम हटाया जाए और जिन लाभुकों के बैंक खातों में तकनीकी समस्याएं हैं, उन्हें जल्द ठीक किया जाए।
डीडीसी ने इसके बाद कुकड़ू प्रखंड कार्यालय का दौरा किया और मनरेगा योजना से जुड़े कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कंप्यूटर ऑपरेटर अरुण कुमार से प्रखंड क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके बाद, डीडीसी ने आबुआ आवास योजना के कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कृष्णा महतो और कम्प्यूटर ऑपरेटर गीता कुमारी से योजना की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी संबंधित पत्राचार जिला कार्यालय को समय पर भेजा जाए और योजनाओं से संबंधित रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जाए।
मनरेगा मजदूरी भुगतान पर बोले डीडीसी
वही पत्रकारों से बातचीत में डीडीसी आशीष अग्रवाल ने आबुआ आवास योजना को राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना बताते हुए लाभुकों से जल्द से जल्द घरों का निर्माण कार्य पूरा करने की अपील की। जब मनरेगा मजदूरों को बीते तीन माह से मजदूरी नहीं मिलने का सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि जैसे ही मनरेगा मद में राशि आवंटित होगी, मजदूरी भुगतान कर दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान मनरेगा बीपीओ रामलगन उरांव, एई सुदर्शन राणा, जेई भोलानाथ महतो, जेई तुलसी कालिंदी समेत कई अन्य कर्मी उपस्थित थे।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]