Bihar Prajapati Committee : बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति जिला नालन्दा का 11वाँ अधिवेशन सह जिला स्तरीय चुनाव आई.एम.ए. हाल बिहारशरीफ में आयोजन हुआ. जिसमें जिले के सही प्रखंडों से आये प्रजापति समाज सहित प्रदेश भर के नेताओं ने भाग लिया और मतदान के माध्यम से जिला अध्यक्ष का चुनाव किया गया जिसमें सुबोध पंडित को प्रजापति समन्वय समिति का जिला अध्यक्ष एवं संजीव कुमार जी को निर्विरोध जिला सचिव बनाया गया. संजीव कुमार जी ने इससे पहले प्रदेश महासचिव पद के लिए विधानसभा चुनाव में हिस्सा लिया था और तीसरा स्थान प्राप्त किया था. प्रजापति समाज की पूर्व बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष प्रमिला प्रजापति ने समाज से एकत्र होने की अपील की।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
वहीं पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सामाजिक संगठनों को समय दें और समाज से जुड़कर समाज को मजबूत करें। वहीं उन्होंने राज्य कमेटी से समाज के बच्चों की शिक्षा के लिए सभी जिलों में छात्रावास निर्माण की अपील की. वही प्रदेश से आये इंस्पेक्टर प्रेम कुमार सुमन जी ने कहा कि संगठन को समय देकर संगठन को मजबूत करना चाहिए. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दानी प्रजापति ने कहा कि प्रजापति एकजुट हो गये हैं,
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
वहीं प्रोफेसर कामेश्वर पंडित ने कहा कि बहुत जल्द वे लोग सड़क से सदन तक पहुंचेंगे. एकजुट और संगठित रहे. इसी समाज के मंगल पंडित, ललित गिरी, सुनील पंडित, प्रवेश पंडित, अवधेश पंडित, मोतीचंद पंडित, पिंकी प्रजापति, दिनेश पंडित, शंकर पंडित, ओमप्रकाश पंडित।











