Chhatapur News : पनोरमा पब्लिक स्कूल, छातापुर (Panorama Public School Chhatapur) के पांचवें वार्षिकोत्सव के अवसर पर 02 मार्च को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए पनोरमा के सीएमडी और वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर 02 मार्च को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वीआईपी संरक्षक मुकेश सहनी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में लोकप्रिय बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर अल्ताफ राजा, भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह शामिल होंगी. कार्यक्रम को भव्य और यादगार बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं, इसे लेकर पूरे इलाके में उत्साह का माहौल है.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
कार्यक्रम की सफलता के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. पूरे छातापुर क्षेत्र में बैनर पोस्टर लगाये जा रहे हैं. पनोरमा ग्रुप के सीएमडी और वीआईपी लीडर संजीव मिश्रा ने कहा कि पनोरमा ग्रुप हमेशा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, खेल और युवा प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। यह वार्षिक उत्सव सिर्फ एक समारोह नहीं होगा, बल्कि छात्रों के लिए एक सुनहरा मंच होगा, जहां वे अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे और अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर एक नया कदम बढ़ा सकेंगे।











