Madhubani News : प्रतिष्ठान के संस्थापक जामुन साह ने बताया कि यह दुकान उनके दादा और परदादा के समय से ही लोगों की सेवा करती आ रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जरूरतमंद और असहाय लोगों की मदद करना उनकी प्राथमिकता रही है. इस प्रतिष्ठान की पहली शाखा खुटौना बाजार में वासुदेव स्थान के पास स्थापित की गयी थी. जो इलाके की सबसे पुरानी और भरोसेमंद दुकानों में से एक है। ग्राहकों का इस प्रतिष्ठान पर अटूट विश्वास है, जिसके कारण यहां खरीदारी लगातार बढ़ रही है।
उद्घाटन के मौके पर कई गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और प्रतिष्ठान को बधाई दी.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
इनमें मैथिली साहित्यकार पुरस्कार से सम्मानित डॉ. महेंद्र नारायण राम, मुखिया कपिलेश्वर यादव,डॉ. पीतांबर साह, दीपक पटवा, प्रो. श्रवण मंडल, समाजसेवी बिमल कुमार आनंद, वरिष्ठ पत्रकार मोती लाल मुखिया, संजय शौर्य, पिंकी झा, आर्या झा, राशिद रजा, गोपाल कुमार नेगी, बिंदेश्वर चौधरी, चंदन साह, नारायण कुमार, सोनी यादव सहित अन्य विशिष्ट लोग शामिल रहे।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
वही कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने शिव शक्ति स्टील कॉर्नर की विश्वसनीयता और उत्कृष्ट सेवा की सराहना की और इसे क्षेत्र के सबसे भरोसेमंद प्रतिष्ठानों में से एक बताया।
सुमित कुमार राउत | मधुबनी