Madhubani crime News: हथियार तस्करी के खिलाफ मधुबनी जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. रहिका थाना पुलिस ने जगतपुर मुसहरी टोला के बेचन सदाय को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी योगेन्द्र कुमार के निर्देश पर डीएसपी सदर राजीव कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की. पुलिस ने बेचन सदाय के घर पर छापेमारी की. वहां से चार पिस्तौल और 46 जिंदा कारतूस बरामद किये गये. आरोपी अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त में शामिल था। इससे इलाके के युवाओं पर बुरा असर पड़ रहा था.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
आरोपी के खिलाफ रहिका थाने में मामला दर्ज किया गया है. मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. पुलिस के मुताबिक यह गिरफ्तारी हथियार तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई है.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]