Bihar Cabinet Minister Portfolio 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. चुनाव से कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. बिहार की नीतीश कैबिनेट में शामिल हुए 7 नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक बिहार कैबिनेट में बीजेपी कोटे से शामिल सभी मंत्रियों को उनके विभाग सौंप दिए गए हैं.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
नये मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा करने के लिए कई पुराने मंत्रियों के विभाग भी बदले गए हैं. इसका मतलब यह है कि जो मंत्री पहले एक से अधिक विभाग संभाल रहे थे, अब उनके कुछ विभाग नए मंत्रियों के बीच बांट दिए गए हैं. मंत्रियों के विभागों के बंटवारे से जुड़ी अधिसूचना के मुताबिक बीजेपी कोटे से मंत्री बने संजय सरावगी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. संजय सरावगी को बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री बनाया गया है.

वहीं जीवेश मिश्रा को नगर विकास विभाग दिया गया है. पहले यह विभाग नितिन नवीन के पास था. जानकारी के मुताबिक नीतीश कैबिनेट में पुराने मंत्रियों के विभाग उनके प्रदर्शन के आधार पर बदले गए हैं.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
जानिए 7 नए मंत्रियों के विभाग
- संजय सरावगी- राजस्व एवं भूमि सुधार
- जीवेश मिश्रा- नगर विकास एवं आवास विकास
- सुनील कुमार- वन एवं पर्यटन विभाग
- राजू सिंह- पर्यटन मंत्री
- मोतीलाल प्रसाद- पर्यटन विभाग
- कृष्ण कुमार मंटू- सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री
- विजय मंडल- आपदा प्रबंधन विभाग
बता दें, बिहार में बुधवार को नीतीश कैबिनेट का विस्तार हुआ. राजभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बीजेपी कोटे से संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा, सुनील कुमार, राजू सिंह, मोतीलाल प्रसाद, कृष्ण कुमार मंटू और विजय मंडल को मंत्री पद की शपथ दिलाई.
राजीव कमल