Patna News : पटना में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभायात्रा सुबह 11 बजे महाराजा कामेश्वर कॉम्प्लेक्स, बुद्धा पार्क के सामने, फ्रेजर रोड से गाजे-बाजे, हाथी-घोड़े के साथ निकली।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
शोभायात्रा के बाद दोपहर 3 बजे रवींद्र भवन, वीरचंद पटेल मार्ग, पटना में भव्य जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बसपा के वरिष्ठ नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा के राज्यसभा सांसद एवं केंद्रीय प्रदेश प्रभारी ई. रामजी गौतम रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में एन.पी. अहिरवार, सुरेश राव, अनिल कुमार और शंकर महतो शामिल थे।
संत रविदास जी के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ई. रामजी गौतम ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती केवल एक पर्व नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करने का संदेश है। उन्होंने कहा कि बसपा आने वाले चुनावों की तैयारी पूरे जोश और ताकत के साथ कर रही है। उन्होंने शिक्षा के महत्त्व पर जोर देते हुए कहा कि जिस तरह धार्मिक कुंभ होते हैं, वैसे ही “शिक्षा का कुंभ” भी होना चाहिए, जिससे देश शिक्षा और तकनीक के बल पर आगे बढ़ सके।
बसपा के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि इस आयोजन में पूरे बिहार से बहुजन समाज के लोग शामिल हुए और सभी ने संकल्प लिया कि वे संत रविदास जी की शिक्षाओं का पालन करेंगे। उन्होंने कहा, “संत रविदास जी ज्ञानवान लोगों को सम्मान योग्य मानते थे, इसलिए हम सभी बहुजन समाज के लोगों को साक्षर और शिक्षित बनना होगा।”
सरकार पर बसपा नेताओं ने साधा निशाना
कार्यक्रम में नेताओं ने सरकार पर भी निशाना साधा। अनिल कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम पहले मिलर हाई स्कूल में होना तय था, लेकिन सरकार ने इसे अंतिम समय में रद्द करा दिया। इसके बावजूद कम समय में सफल आयोजन कर बसपा ने अपनी ताकत दिखाई है। उन्होंने कहा, “बिहार में बसपा की आंधी है, जो आने वाले दिनों में तूफ़ान बनने वाली है।”
उन्होंने यह भी घोषणा की कि बसपा आगामी विधानसभा चुनाव में 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दलित राजनीति पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि कई नेता दलितों के नाम पर राजनीति करते हैं, लेकिन उनके उत्थान के लिए कुछ नहीं करते।
संत रविदास जी के विचारों पर अमल करने की अपील
इस अवसर पर सभी बसपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संत रविदास जी के विचारों को आत्मसात करने और समाज में भाईचारा व समरसता कायम रखने का संकल्प लिया। संत रविदास जी का जीवन समानता और सामाजिक न्याय का प्रतीक था, जिससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस कार्यक्रम में पिंटू यादव, सुनेश कुमार, लालजी राम, शिवबहादुर पटेल, संजय मंडल, जे.पी. यादव, सुरदर्शन यादव, शुभाष गौतम, अभिमन्यु सिंह कुशवाहा, ओमप्रकाश पांडेय, राजा खान समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बसपा नेताओं ने इस जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं की सराहना की और इसे श्रद्धा और भव्यता के साथ संपन्न होने वाला ऐतिहासिक आयोजन बताया।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]