Madhubani News : मधुबनी जिले के कलुआही प्रखंड क्षेत्र के मलमल पश्चिम गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के परिसर में अनाज कालाबाजारी के आरोप में ग्रामीणों ने वाहन को पकड़ लिया था, जिसकी जांच मधुबनी सदर अनुमंडल पदाधिकारी अश्विनी कुमार की तीन सदस्यीय टीम से करायी गयी. जांच टीम की रिपोर्ट पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलमल पश्चिमी परिषद में पिकअप वाहन संख्या बीआर06जीबी-8178 में कालाबाजारी के उद्देश्य से कुल 68 बोरा चावल रखा हुआ था, जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
जांच टीम द्वारा यह पाया गया है कि मध्य विद्यालय कलिकापुर के प्राधानाध्यापक राम ललित कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरसौलिया के प्रधानाध्यापिका रेखा कुमारी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलमल पश्चिम के प्रधानाध्यापक संजय कुमार व मध्य विद्यालय कालिकापुर के प्रधानाध्यापक फूल कुमार मंडल के द्वारा मध्यान भोजन योजना हेतु आवंटित खाद्यान्न के जगह कम खाद्यान्न लिया था। उक्त खाद्यान्न को परिवहन अभिकर्ता एकलाख अहमद के प्रतिनिधि ओम शंकर कामत द्वारा कालाबाजारी के लिए वाहन पर रखा गया था.जिसके संबंध में जांच टीम के तीन सदस्यों की रिपोर्ट के आधार पर 1).राम ललित कुमार, 2).फूल कुमार मंडल, 3).रेखा कुमारी, 4).संजय कुमार, 5). ओम प्रकाश कामत, 6). चालक विनोद कुमार के विरुद्ध कलुआही थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
सुमित कुमार राउत | मधुबनी











