Janakpurdham Nepal : भारत सरकार के वित्तीय सहयोग से नेपाल के बारा जिले के भलुही भरवलिया के पास बंगारी नदी पर बने पुल का उद्घाटन 28 फरवरी को बीरगंज के भारतीय महावाणिज्य दूत श्री देवी सहाय मीना और नेपाल सरकार के अधीक्षण अभियंता शुभराज न्यूपाने ने संयुक्त रूप से किया। 1 करोड़ 96 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पुल के निर्माण से भलुही भरलहिया, फेटा समेत कई गांव नगर निगम से जुड़ जायेंगे. इससे इन गांवों को जीविकोपार्जन में आसानी होगी।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
इस अवसर पर भारतीय वाणिज्य महावाणिज्य दूत श्री देवी सहाय मीना ने कहा कि 2003 से भारत सरकार ने 563 से अधिक उच्च प्रभाव वाली सामुदायिक विकास परियोजनाएं लागू की हैं। नेपाल के सभी सात राज्यों में जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, कनेक्टिविटी, स्वच्छता जैसी बुनियादी जरूरतों की 583 परियोजनाओं का काम पूरा हो चुका है।भारतीय महावाणिज्य दूतावास, वीरगंज के अधिकार क्षेत्र में 74 HiCDPS स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 46 पूरे हो चुके हैं। जिनमें तीन बारा जिले में हैं।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
भारत सरकार द्वारा बीरगंज में भारतीय महावाणिज्य दूतावास को 187 एम्बुलेंस और 38 स्कूल बसें उपहार में दी गई हैं। बारा जिले के विभिन्न अस्पतालों एवं हेल्थ पोस्टों को उपहार स्वरूप 13 एम्बुलेंस प्रदान की गई हैं। भारत सरकार नेपाल को विभिन्न क्षेत्रों में सदैव सहयोग करती रहेगी।उद्घाटन के दौरान जन प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, पत्रकार और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
सुमित कुमार राउत











