Madhubani News : मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड की प्रमुख कुमारी उषा एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लेने नयी दिल्ली जायेंगी. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 4 मार्च 2025 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में सशक्त महिला पंचायत विषय पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लेंगी। इसके लिए उन्हें भारत सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा आमंत्रित किया गया है। उक्त एक दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से भारत सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा देशभर में बेहतर कार्य करने वाली महिला पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें और सशक्त बनाया जाएगा।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
इस संबंध में बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के परियोजना निदेशक आनंद शर्मा ने पत्र जारी किया है. जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिला पंचायत प्रतिनिधियों में से राज्य की दो जिला परिषद अध्यक्ष, पांच मुखिया और 28 ग्राम पंचायत मुखिया का चयन उक्त राष्ट्रीय कार्यशाला के लिए किया गया है. उक्त राष्ट्रीय कार्यशाला के लिए दरभंगा प्रमंडल से एकमात्र कुमारी उषा को लीडर के रूप में चयनित किया गया है। वर्कशॉप में शामिल होने के लिए विभाग ने उन्हें राउंड ट्रिप फ्लाइट टिकट उपलब्ध कराए हैं।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
इधर, कार्यशाला के लिए चयन होने से मुखिया कुमारी उषा काफी खुश हैं. उनके चयन से स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि और आम जनता भी खुश है. हालाँकि, इससे पहले भी कुमारी उषा ऐसी कई राष्ट्रीय स्तर की कार्यशालाओं में भाग ले चुकी हैं। वह कहती हैं कि महिलाएं जितनी सशक्त होंगी, समाज उतना ही मजबूत होगा।
सुमित कुमार राउत











