Madhubani: मधुबनी जिले के जयनगर में सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 48वीं वाहिनी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से जाली भारतीय और नेपाली मुद्रा बरामद की गई है। यह कार्रवाई बसोपट्टी थाना क्षेत्र के बीओपी जांकिनगर के पास की गई।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
गश्ती अभियान में मिली सफलता
सरिता गाछी के पास भारतीय सीमा के अंदर विशेष गश्ती अभियान के दौरान SSB को यह सफलता मिली। गिरफ्तार तस्कर की पहचान मोहम्मद ताहिर के रूप में हुई है, जो मधुबनी जिले के जयनगर का निवासी बताया जा रहा है।
बरामदगी का विवरण
SSB ने तस्कर से 13,800 रुपए की जाली भारतीय मुद्रा बरामद की, जिसमें 100 रुपए के 138 नोट शामिल हैं। इसके अलावा, 6,500 रुपए की जाली नेपाली मुद्रा भी जब्त की गई, जिसमें 500 रुपए के 13 नोट हैं। साथ ही, एक बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल और एक रेडमी मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।
SSB कमांडेंट का बयान
कार्यवाहक कमांडेंट विवेक ओझा ने कहा कि जाली मुद्रा की तस्करी देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक गंभीर खतरा है। उन्होंने जवानों की सतर्कता और मुस्तैदी की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाइयों से तस्करी पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।
गिरफ्तार तस्कर और जब्त सामान को बसोपट्टी थाने में सौंप दिया गया है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। स्थानीय प्रशासन इस पूरे मामले की जांच में जुट गया है।
सीमा पर बढ़ाई गई सतर्कता
भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के बढ़ते मामलों को देखते हुए SSB ने अपनी गश्ती और निगरानी को और मजबूत कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियां लगातार तस्करी के विरुद्ध अभियान चला रही हैं, ताकि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]