Samastipur News : बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एक निजी कार्यक्रम के तहत समस्तीपुर शहर के धरमपुर चकनूर रोड स्थित अपने पुराने मित्र के घर पहुंचे. इस मौके पर उनके स्वागत के लिए शहर की मेयर अनिता राम समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. राज्यपाल अपने पुराने परिचित एवं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सहपाठी दिवंगत प्रोफेसर मसरूर अहमद के आवास पर उनके परिजनों से मिलने आये थे।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
मालूम हो कि दिवंगत प्रोफेसर मसरूर साहब बिरौली कॉलेज के प्रोफेसर थे. साल 2019 में उनका निधन हो गया था. इसी सिलसिले में वह आज उनके परिजनों से मिलने पहुंचे थे. प्रोटोकॉल के तहत नगर निगम की मेयर अनिता राम उनके स्वागत के लिए मौजूद रहीं और गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि बिहार में उच्च स्तरीय संस्थान खोलना जरूरी है ताकि यहां के छात्र बाहर न जा सकें.उनके स्वागत के लिए स्वर्गीय मसरूर अहमद के पुत्र शाद अहमद, फैसल अहमद के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता इजाजुल हक नन्हे, रजिउल इस्लाम रिज्जू, वार्ड पार्षद पति एहसानुल हक चुन्ने, जेनिथ सेंट्रल स्कूल के निदेशक मजहर आलम, वार्ड पार्षद सुजय कुमार गुड्डु, मजहरुल हक, नीतीश कुमार सिन्हा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.