Banka News : बांका जिला समाहरणालय के मिनी सभागार में जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता आयोजित की गयी. उन्होंने मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणाओं और उनकी स्वीकृति से जिले को होने वाले लाभ की जानकारी दी. बांका में 402 करोड़ 31 लाख की लागत से मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निर्माण की मंजूरी दी गयी है. अभी तक जिले में कोई बड़ा सरकारी मेडिकल कॉलेज नहीं था. मरीजों को इलाज के लिए भागलपुर या पटना जाना पड़ता था. इस मेडिकल कॉलेज के माध्यम से जिले के लोगों को स्थानीय स्तर पर उन्नत चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
बांका-अमरपुर स्टेट हाइवे-25 के चौड़ीकरण की मंजूरी मिल गयी है. इस प्रोजेक्ट पर 239 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत आएगी. इससे यातायात सुगम एवं सुरक्षित होगा। सुल्तानगंज से दर्दमारा बॉर्डर तक स्टेट हाईवे-22 के चौड़ीकरण को भी मंजूरी दे दी गई है. इस पर 385 करोड़ 87 लाख रुपये खर्च होंगे. इससे कांवडियों और स्थानीय यात्रियों को फायदा होगा।
बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए अमरपुर में ग्रिड सब-स्टेशन, बौंसी में पावर सब-स्टेशन और बौंसी व बेलहर में 33 केवी फीडर लाइन के निर्माण की मंजूरी दी गयी है. इस प्रोजेक्ट पर 254 करोड़ 73 लाख रुपये की लागत आएगी.कटोरिया में 14 करोड़ 52 लाख की लागत से डिग्री कॉलेज की स्थापना की मंजूरी दी गयी है. इससे स्थानीय विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। रजौन प्रखंड के कटरिया नदी पर बरौनी गांव में नया चेकडैम बनाया जायेगा. इस पर 35 करोड़ 19 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इससे भागलपुर और बांका के किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
कटोरिया में 200 एकड़ सरकारी जमीन पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जायेगा. इससे नये उद्योग स्थापित होंगे और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। गंगा नदी के अधिशेष जल को बांका के बदुआ जलाशय (हनुमना बांध) और मुंगेर के खड़गपुर जलाशय में लाने की योजना को मंजूरी दे दी गई है। इस पर 1866 करोड़ 11 लाख रुपये खर्च होंगे.बौंसी एवं बाराहाट प्रखंड में नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. इस पर 33 करोड़ 24 लाख रुपये की लागत आएगी. इससे सरकारी सेवाएँ अधिक व्यवस्थित होंगी तथा नागरिकों को सुविधा मिलेगी।











